पिथौरागढ़। आज यहां खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संघ का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से रेखा मेहता को शिक्षक-अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं इस मौके पर प्रधानाचार्य कमला आर्या को उपाध्यक्ष, प्रवक्ता शहजादी गौसिया को मंत्री, बीना कापड़ी को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि अभिभावक रजनी, जेबुननिसा व शिक्षका ऊषा उप्रेती, नंदा डसीला को सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं उनका निर्वहन वे लोग ईमानदारी व निष्ठा करते हुए छात्र हितों में कार्य करेंगे। इस दौरान बैठक कर विद्यालय व छात्राओं की समस्याओं को लेकर मंथन किया गया और समस्याओं के निस्तारण की बात कही गयी।