पिथौरागढ़। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में सभासदों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा। कहा गया कि नगरपालिका के आवंटित भवनों में नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कहा सभासदों ने धरना प्रदर्शन किया। कहा गया कि अनुबंध के आधार पर आवंटित नगरपालिकों की दुकानों में कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं। कहा गया कि प्रशासन को इसकी जानकारी देने के बावजूद भी निर्माण कार्यों पर रोक नहीं लग रही है। कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारी जानकारी होने के बावजूद भी इसपर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। इस मौके पर सभासद पवन सिंह माहरा, रवींद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह खड़ायत, नीरज कुमार, कमल कुमार पांडेय, सरस्वती मुखौलिया, भावना नगरकोटी, पूर्व सभासद चंद्रशेखर मुखौलिया आदि मौजूद रहे।