पिथौरागढ़। यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नशे की हालत व मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने एआरटीओ को प्रवर्तन कार्रवाई की रिपोर्ट हर दिन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाना होगा, ताकि लोग नाबालिकों को वाहन चलाने से रोक सके। वहीं बैठक के दौरान तय हुआ कि स्कूलों में गोष्ठियों का आयोजन कर यातायात के नियम समझाये जायेंगे। इस मौके पर एडीएम फिंचा राम चौहान, एसई लोलिवि एबी कांडपाल, एआरटीओ मुकुल अग्रवाल, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद, ईई पीएमजीएसवाई नागेंद्र बहादुर सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
Narendra Singh
संपादक