पिथौरागढ़। भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत आज एसआई पूजा मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम जीआईसी पीपलकोट पहुंची और स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए भिक्षा न देने की अपील की। कहा गया कि भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों का भविष्य सुधारना है जो भिक्षावृत्ति में लगे हैं। कहा गया कि आज भिक्षा की नहीं बल्कि शिक्षा की जरूरत है और जो लोग बच्चों को भिक्षावृत्ति के काम मंे लगाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने का समय है। इसके बाद पुलिस टीम ने वड्डा, मूनाकोट क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से भिक्षा नहीं शिक्षा देने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों को पंप्लेट भी बांटे। इस मौके पर कांस्टेबल दीपक खनका, राजेश वर्मा, निर्मल कुमार सहित कार्ड व दर्पण संस्था के सदस्य मौजूद रहे।