पिथौरागढ़। सीमांत में एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नगर के रई क्षेत्र में एक किशोरी अपनी दादी के साथ रहती थी। बीते 16 अक्तूबर को पानी भरने की बात कहकर वह घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने 18 अक्तूबर को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने किशोरी को चंद्रभागा एंचोली निवासी भूपेश टम्टा के पास से बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह आरोपी के साथ नोएडा में रह रही थी। बीते रोज ही दोनों जिला मुख्यालय वापस आए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 363, 376 व 5/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।