देहरादून। विगत 11 नवंबर की रात को हरिद्वार बाइपास रोड पर कार में रखी पिस्तौल चोरी करने और सात अप्रैल को मोथ्रोवाला रोड पर दुकानदार से रूपए का बैग लूटने वाले तीनों युवकों ने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से 12 हजार रूपए नकद व अन्य सामान बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते नौ नवंबर की रात को हरिद्वार बाइपास रोड पर फ्लाईओवर के नीचे विष्णु विहार बाइपास निवासी रमेश सिंह राणा की कार खराब हो गई थी। इस बीच मदद करने के बहाने बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए। बाइक चला रहे युवक ने रमेश से कहा कि वह कार शोरूम में मिस्त्री है। उसने कार स्टार्ट की और मोथरावाला चौक तक चलाकर भी लाया। चौक में वह उतर गया और पीछे से बाइक से आ रहे अपने साथियों के साथ चला गया। घर लौटते हुए रमेश सिंह ने कार के डैशबोर्ड में देखा तो वहां उनकी लाइसेंसी पिस्तौल गायब मिली। इस पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें बाइक सवार एक युवक की पहचान हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर सरस्वती विहार नेहरू कालोनी निवासी संजय गुसाईं के घर पर दबिश दी तो उसके घर से पिस्तौल बरामद हुई। आरोपित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों रोहित व विनीत दोनों निवासी जोगीवाला नेहरू कालोनी को हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में मोथरोवाला में एक दुकानदार से रुपयों से भरा बैग भी लूटा था। एसएसपी ने बताया कि मोथरोवाला निवासी अतुल सिंह की मोथरोवाला में पाइप की दुकान है।
Narendra Singh
संपादक