पिथौरागढ़। आज नगर में पूर्व सैनिकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंथन किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों में पूर्व सैनिक संगठन शिविर का आयोजित करने पर सहमति बनी। बताया गया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को संगठन से जोड़ा जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में भट्ट ने कहा कि आगामी दिनों में बंगापानी, मदकोट, मुनस्यारी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नई पेंशन प्रणाली, जीवित प्रमाण पत्र भरना, डॉक्यूमेंटेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में पूर्व सैनिकों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को संगठन से जोड़ा जाएगा।
Narendra Singh
संपादक