पिथौरागढ़। जिले में दो दिन दिन से भारी बारिश हो रही है बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और नदियों में किनारे पर बसी आबादी में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। उधर पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, कई जगहों पर सड़कें बंद हो गयी हैं, जिससे यात्रियों और पर्यटकों को खासी मुसीबतें उठानी पड़ रही है। पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, यही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर मंे अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई गयी है। पिथौरागढ़ में काली नदी चेतावनी स्तर से महज 10 सेंटीमीटर नीचे 888.90 मीटर पर बह रही है जबकि इसका चेतवनी स्तर 889 मीटर है। गोरी नदी 604.30 मीटर पर बह रही है जबकि इसका चेतावनी स्तर 606.80 मीटर है। सरयू भी चेतावनी स्तर से महज एक मीटर नीचे बह रही है। इसका चेतावनी स्तर 452 मीटर है, जबकि यह 451 मीटर पर बह रही है। उधर कई जगहों पर बारिश से भूस्खलन की खबरें भी आई हैं, हांलाकि प्रशासनिक अमला बारिश के अलर्ट को लेकर सतर्क है और लगातार लोगों से अपील की जा रही है।
Narendra Singh
संपादक