पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में मौसम के बदले मिजाज के साथ ही आफतों का दौर शुरू हो चुका है। पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ की बात करें तरे तो यहां देर रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो फिलहाल जारी है। उधर भारी बारिश के चलते काली नदी चेतावनी निशान से 20 सेमी ऊपर बह रही है। बता दें कि इसका चेतावनी निशान 889 मीटर है जबकि बारिश के बाद नदी 889.20 पर बह रही है। काली नदी के उफान से नदी किनारे की आबादी में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। हांलाकि प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, लेकिन बारिश ने राहत के साथ आफत देना भी शुरू कर दिया है। उधर गोरी सरयू रामगंगा भी उफान पर बह रही हैं। वहीं बारिश के बाद जिले में 3 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। कई सड़कों में मलबा आने से यातायात प्रभावित है। धारचूला में 86 एमएम से अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश के बाद मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है। इस सड़क के बंद होने से पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Narendra Singh
संपादक