लोहाघाट। तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आदित्य, यथार्थ और अक्षत ने बाजी मारते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। इससे पहले लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अंडर-13 सिंगल में आदित्य पुनेठा विजेता और प्रियांजल उपविजेता, डबल्स में आदित्य पुनेठा और प्रियांजल महरा की जोड़ी विजेता और आशुतोष और हिमांशु उपविजेता, अंडर 17 में यथार्थ विजेता और आदर्श उपविजेता, डबल्स में यथार्थ और आदर्श विजेता और पियुष और आयुष उपविजेता, ओपन वर्ग में अक्षत वर्मा विजेता अमन साह उपविजेता, डबल्स में पंकज पांडेय और नितिन बोहरा विजेता और प्रमोद चंद और हिमांशु खर्कवाल उपविजेता रहे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष गोविंद बोहरा, सचिव हेम पुनेठा, कोषाध्यक्ष पंकज वर्मा, संरक्षक भूपाल सिंह मेहता, चन्द्र किशोर पांडेय, सुरेन्द्र बोहरा, पार्थ मुरारी आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक