पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राज्य सरकार से 50 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की है। साथ ही चेताया कि अगर मांगों की अनदेखी हुई तो सामूहिक इस्तीफा दिया जायेगा। इससे पहले यहां जिला पंचायत सभागार में सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। बता दें कि पिथौरागढ़ के साथ चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने यह मांग उठाई है। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गोदामों में धर्मकांटा, इंटरनेट का खर्चा न मिलने तक बायोमेट्रिक के माध्यम से राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। कहा कि जो संचालक 40-50 साल से सस्ते गल्ले का राशन बांट रहे थे अब एटीएम लगाकर उनकी रोजी-रोटी का हक मारा जा रहा है। कहा कि 30 जून को चारों जनपदों में आंदोलन के लिए तैयारी के लिए बैठक की जाएगी। जबकि 2 अगस्त को संसद का घेराव किया जाएगा। बैठक के दौरान मनोज वर्मा, प्रकाश बोरा, अभय शाह, संजय साह, दिनेश गोयल, कैलाश चंद्र जोशी, सुरेश जोशी, सलीम जावेद, ललित महर, हरिप्रिया पाण्डेय, सुरेश कापड़ी, सोबन सिंह कार्की, कैलाश उप्रेती आदि मौजूद थे।