पिथौरागढ़। कांग्रेस द्वारा आज प्रदेशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता इस योजना के विरोध में एकजुट हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पिथौरागढ़ के डीडीहाट में वरिष्ठ नेता प्रदीप पाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह योजना लागू कर भाजपा सरकार सेना को ठेकेदारी प्रथा की तरफ धकेल रही है। यह योजना देश के बेरोजगार व सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के साथ धोखा है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की योजनाओं को लागू कर युवाओं के साथ अन्याय करने का काम करती है। कहा कि भाजपा ने हमेशा देश की जनता के साथ छल करने का काम किया है और अब भाजपा के पापों का घड़ा भरने वाला है बहुत जल्द देश की जनता भाजपा को इसका करारा जवाब देगी। इस मौके पर राजेंद्र बोरा, त्रिलोक बिष्ट, आनंद बलभभ ओझा, बलवंत कठायत, प्रकाश बोरा, अजय अवस्थी, कमल कुमार, शेर सिंह चुफाल, जय सिंह रावत आदि मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक