पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बाजार में भटक रहे गाजियाबाद के एक नाबालिग को पिथौरागढ़ पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। नाबालिग की सकुशलता पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोल यूनिट में तैनात कर्मचारियों को एक बच्चा बाजार में भटकता मिला। उसने अपना नाम मोहम्मद यूनुस निवासी डासना गाजियाबाद बताया। पुलिस कर्मी बच्चे को कोतवाली ले आए। कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त बच्चे के विषय में प्रभारी थाना डासना गाजियाबाद से सम्पर्क कर उसके परिजनों का पता लगवाकर बच्चे के रिश्तेदारों का पता निकाला गया, जो कि पिथौरागढ़ में ही कहीं मजदूरी करते हैं। परिजनों से रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें फोन करके कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर नाबालिग के रिश्तेदार राम बाबू पुत्र कंचन सिंह, अनस पुत्र मुस्तकिम व नरगिस पत्नी जुल्फिकार ने पिथौरागढ़ पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
Narendra Singh
संपादक