पिथौरागढ़ः जनपद के पांच एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड़ में शिरकत करेंगे। इस दौरान चार कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्ड ऑफ ऑनर, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। 80 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ की कैडेट चंद्रकला, लक्की शर्मा, किशोर बिष्ट, पंकज महरा, सचिन धामी कर्त्तव्यपथ परेड में हिस्सा लेंगे। कैडेट राजकुमार और संतोष गार्ड ऑफ ऑनर, कैडेट भारती मेहता प्रधानमंत्री रैली, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और कैडेट अरुणिमा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार के कुशल नेतृत्व में 80 यूके बटालियन नैनीताल ग्रुप में प्रथम स्थान पर चल रही है। बटालियन के सर्वाधिक नौ कैडेट उत्तराखंड की कंटीजेंट के हैं। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर परमार ने उपलब्धि के लिए कैडेट के साथ ही बटालियन के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी है।