देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत 48 घंटे बाद आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्हें मैक्स अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे है। भले ही ऋषभ पंत आईसीयू वार्ड से बाहर आ गए हों, लेकिन डॉक्टरों और परिजनों को उनकी चिंता सता रही है। दरअसल ऋषभ का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में लोगों के आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसमें वीआईपी सहित कई लोग शामिल हैं, जिससे ऋषभ को आराम नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आराम की सख्त जरूरत हैं, लेकिन लगातार उनसे मिलने के लिए कोई न कोई आ रहा है। डॉक्टरों के साथ ही ऋषभ के परिजनों ने भी सभी से ऋषभ को आराम दिए जाने की अपील की है। बता दें कि शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर नारसन के पास ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे, जबकि उनकी कार आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद पंत को नारसन स्थित सक्षम अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। शुक्रवार से अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम पंत का इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने उनके प्रशंसकों से उन्हें आराम करने देने की अपील की है।