पिथौरागढ़। दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ाई हुई है। भारत में कोरोना को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां भी कोरोना से निपटने को तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उधर पड़ोसी देश नेपाल ने भारत से जाने वालों की जांच शुरू कर दी हैं नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय झूलापुल के पास जूलाघाट में हेल्थ डेस्क खोलकर भारत से आने वालों की जांच शुरू कर दी है। यहां पर हेल्थ डेस्क की टीम लोगों को रोककर उनकी कोरोना जांच कर रही है। इस दौरान बुखार, सर्दी, जुकाम या खांसी होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। मास्क लगाने की भी सलाह लोगों को दी जा रही है।