लखनऊ। मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ मैनपुरी और उससे जुड़े इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं। नए साल के मौके पर भी अखिलेश और डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की बस में सवार होकर लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक जगह इकट्ठा हो जाती है। इस बीच एक महिला डिंपल के करीब पहुँचती है तो अखिलेश यादव कहते हैं,”ये माता जी, आप थोड़ा उधर चलिए। जिसके बाद एक लड़की डिंपल यादव के करीब पहुंचकर उन्हें शॉल भेंट करती है। वहीं, अखिलेश यादव आस-पास फोटो खिंचाने के लिए इक्कठा हुई भीड़ को मैनेज करते दिखाई देते हैं। जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों से कैमरे की ओर दिखाते हुए कहते हैं कि,”इस कैमरे में देखो सबकी आ जाएगी। डिंपल और अखिलेश के वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर हैं।
इस कैमरे में देखो सबकी आ जाएगी. pic.twitter.com/4sPub0bOS5
— Suneet Singh (@Suneet30singh) January 3, 2023
कुछ यूज़र्स इस वीडियो को प्यारा बताते हुए तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र कहा है कि अगर वह होते तो किसी को फोटो ही नहीं लेने देते। अरविन्द नाम के यूजर ने कमेंट किया,”अखिलेश और डिंपल एक्टिव हो गए हैं, अब लगता है कि 2024 में यूपी की हर सीट पर सपा ही जीत दर्ज करेगी।” शुभम नाम के एक यूजर ने लिखा- वाह, मुलायम सिंह यादव की याद दिला दी। वह भी अपने कार्यकर्ताओं से बहुत प्रेम से मिलते थे।