पिथौरागढ़। यहां बरड़ बैंड के पास हुई बैठक में ग्रामीणों ने लोनिवि के एई संजय वर्मा के समक्ष कई गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग रखी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन की तरफ से गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन गांव अब भी सड़क सुविधा से वंचित हैं, जिससे यहां रह रहे लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बैठक के दौरान रामगंगा के समानांतर बसे दो दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए समरेखन सर्वेक्षण पर खुली चर्चा की गई। बताया गया कि रामगंगा के समानांतर 30 किमी लंबी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। यह सड़क बहुत कम लागत से बन रही है। कहा गया कि बरड़, गर्जिला, चौकी, बिड़खेत, अमतड़, टुनैत, गुरघटिया, लिकतड़, डांगीगांव, रुईना थल, गंगोरा, मुसलीगाड़, पीपलतड़, गुरना बरला, रमतड़, मायल, पिल्खी, केदारेश्वर अंगड़िया गाड़ा, जालड़ी, इकलवा गाड़ा, रावलखेत, पहिलखेत सहित 24 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। इसलिए जनप्रतिनिधियों में हर ग्राम पंचायत से एक सप्ताह के भीतर लोनिवि को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने की सहमति बनी। बैठक में सड़क के लिए प्रयासरत जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह बाफिला, थल के ग्राम प्रधान दीपा वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद लाल वर्मा, रुईना थल के प्रधान रोहित नाथ, हत्वालगांव के प्रधान मनोज भंडारी, फकीर दत्त भट्ट, गोवर्धन भट्ट, भूपेंद्र सिंह पांगती, देवी चंद, भूपेश चंद आदि रहे।
Narendra Singh
संपादक