पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ में धारचूला के उच्च हिमालयी भू-भाग में गुंजी से लेकर आदि कैलास तक साइकिल रैली का आयोजन मई के तीसरे सप्ताह में होगा। रैली को लेकर शासन-प्रशासन स्तर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जिलाधिकारी ने कोर कमेटी का गठन कर व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस साइकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने की बात कही है। बता दें कि इस रैली में देश-विदेश के साइक्लिस्ट प्रतिभाग करेंगे। कोर कमेटी में खेल, युवा कल्याण और पर्यटन अधिकारी को प्रमुख सदस्य बनाया गया है। इसके लिए साइकिल एसोसिएशन फेडरेशन से भी इस संबंध में वार्ता करने को कहा। इस एडवेंचर साइकिल रैली के लिए बीआरओ से भी विशेष सहयोग लेने को कहा। वहीं रैली में भाग लेने वाले साइक्लिस्टों के पिथौरागढ़ पहुंचने पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। बताया जा रहा है कि रैली गुंजी से 36 किमी दूर आदि कैलास ट्रैक पर होगी। इस ट्रैक की ऊंचाई 13 हजार फीट के आसपास है। वहीं छियालेख से डाउनहिल ट्रैक पर साइकिल रैली होगी।
Narendra Singh
संपादक