पिथौरागढ़। एक दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचे कुमाऊं आयुक्त को ऐपण आर्टिस्ट नीशू पुनेठा ने अपने हाथों से बनाई नेम प्लेट और ऐपण की बनी ब्रह्म कमल की टोपी सप्रेम भेंट किया। इस दौरान निशा की कलाकारी को देख मंडलायुक्त काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ऐपण से बनी एक टेबल बनाने का आर्डर भी उन्हें दिया। बता दें कि निशा पुनेठा विलुप्त हो रही ऐपण कला को संरक्षित करने का काम कर रही हैं। कलेक्ट्रेट से लेकर सरकारी आफिसों तक नीशू पुनेठा के हाथ के बने सूचना बोर्ड लगे हैं। इसके अलावा नीशू पुनेठा बच्चों और पुलिस परिवार की महिलाओं को भी ऐंपण सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही हैं। निशा को जब मंडलायुक्त दीपक रावत के पिथौरागढ आने की सूचना मिली तो उन्होंने मात्र दो दिन मे ही ऐपण की नेम प्लेट और ब्रहमकमल की टोपी बना डाली। मंडलायुक्त ने नीशू के कार्यो की सराहना करते हुए कहा वो पहाड की लोक कला को पुनर्जीवित करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। मण्डलायुक्त रावत ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Narendra Singh
संपादक