पिथौरागढ़। क्षेत्र प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बाल विवाह व बाल तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद में अभियान चलाने को लेकर मंथन किया गया। कहा गया कि बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सभी को एक जुट होना होगा। थानाध्यक्ष हेमचंद्र तिवारी ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, साइबर क्राइम की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग लेने व निशुल्क नंबरों पर जानकारी देने की बात कही। चाइल्ड हैल्प लाइन की सलाहकार किरन जोशी, बीना सौन, वरिष्ठ चिकित्सक सिद्धार्थ पाटनी ने विभिन्न विषयों को लेकर जानकारी दी। जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य जगदीश कलौनी और मनोज कुमार पांडेय ने किशोर न्याय अधिनियम के तहत किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल संरक्षण इकाई के बारे में बताया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव, बाल विकास परियोजना अधिकारी रश्मि तिवारी, खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।