पिथौरागढ़। बैन के बावजूद लगातार बाजारों में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई और चेतावनी दिए जाने के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिथौरागढ़ में नगर पालिका द्वारा बाजार में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दस व्यापारियों के पास प्लास्टिक युक्त सामग्री पाई गई। टीम ने संबंधित व्यापारियों के चालान काटे हैं। बुधवार को ईओ दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने सुनार गली स्थित बाजार के 30 दुकानों की चैकिंग की। उन्होंने सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है।
Narendra Singh
संपादक