देहरादून। पिछले दिनों केदारनाथ धाम में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच के लिए नागर विमामन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम दिल्ली से केदारघाटी पहुंची। बुधवार को टीम ने यहां पहुंचकर घटना की प्रांरभिक जानकारी ली। बताया जा रहा है कि आने वाले एक दो दिन में टीम हेलीकॉप्टर दुर्घटना की व्यापक रिपोर्ट लेगी साथ ही जांच करेगी। गौरतलब है कि गरुड़चट्टी में आर्यन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी। हादसे के बाद दिल्ली से डीजीसीए की टीम बुधवार को केदारघाटी पहुंची। तीन सदस्यीय टीम सबसे पहले जाखधार हेलीपैड पहुंची। यहां से टीम ने बीते दिन हुई हेली दुर्घटना को लेकर प्रारंभिक रिर्पोट ली। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी टीम एक दो दिन यहां रुकेगी। टीम गरुड़चट्टी का भी निरीक्षण करेगी। साथ ही एयर रूट और मौसम का अपडेट लेगी। टीम हेलीकॉप्टर के रख रखाव, संचालन, हेलीकॉप्टर की मौजूदा स्थिति आदि को लेकर जानकारी लेगी। केदारघाटी में संचालित सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों से टीम वार्ता करेगी।