पिथौरागढ़। जनपद में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस दौरान पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में होटल-ढाबों में शराब परोसने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। यहां चंडाक चौकी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिला लिंठ्यूड़ा तिराहे में एक व्यक्ति अपने ढाबे में शराब बेचते मिला। साथ ही ढाबे से पुलिस को अवैध शराब भी बरामद हुई। उधर जौलजीबी पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान युवक के पास से पुलिस को कच्ची शराब बरामद हुई।
वहीं एसओजी और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर नगर के सिल्थाम में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी संख्या यूके 05 डी 8901 को रोका। जांच के दौरान स्कूटी में दो पेटी अंग्रेजी शराब व 23 बोतल बीयर बरामद हुई।