पिथौरागढ़। महाविद्यालय को कैंपस बनाने के विरोध में एलएसएम के छात्रों का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी सूरत में महाविद्यालय को कैंपस नहीं बनने दिया जायेगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। कहा गया कि महाविद्यालय को कैंपस में बदलकर सरकार छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। कहा कि छात्रों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है जो कि गलत है। इससे पहले आज चौथे दिन छात्र महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुए। जहां नारेबाजी के साथ अनशन की शुरूआत की गयी। इस दौरान हमारा कॉलेज वापस दो जैसे नारे लगाकर सरकार से महाविद्यालय को पूर्व की तरह ही संचालित करने की मांग की गई। साथ ही चेताया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
Narendra Singh
संपादक