पिथौरागढ़। जनपद में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए नशा कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की टीम ने पंडा बाइपास पर बाईक सवार व्यक्ति को 20 बोतल अवैध अंगेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सीज की। वहीं द्वालीसेरा पीपली में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ स्थानीय निवासी एक व्यक्ति को जबकि सिल्थाम के एक होटल से 36 पव्वों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने चेताते हुए कहा कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Narendra Singh
संपादक