बेरीनाग। यहां ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महेश पाठक और बबली कार्की ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में महेश प्रथम, ललित रावत और पल्लवी महरा ने दूसरे स्थान पर रहे। कोमल मेहरा और अमन टम्टा तीसरे स्थान पर रहे। स्पैलिंग जीनियस में बबली कार्की, ललित रावत, कोमल मेहरा और महेश पाठक ने क्रमशरू तीसरा स्थान हासिल किया। यहां चंद्रशेखर बोरा, सोहन लाल, भावना मेहरा, दुर्गा कार्की, हेमलता कन्याल, बीपी जोशी, बिमला महरा, चंद्र शेखर पाठक, नन्दन सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक