गंगोलीहाट। मां हाटकाली मंदिर को जोड़ने वाली सड़क पर गंदगी को लेकर लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ खासा रोष देखने को मिल रहा है। यहां नालियां चोक होने से दूषित पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों का कहना है क ई बार नगरपंचायत से इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन को पहल नहीं हो रही है। व्यापारियों ने लोगों से भी अपने घरों का कूड़ा इधर उधर न फेकने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की, इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। वहीं स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही इसका समाधान न मिलने पर उग्र आंदालन की चेतावनी दी है।