09/11/2022, पिथौरगढ़: पुलिस ने स्कूल बस से दो पेटी अंग्रेजी शराब और चार पेटी बीयर बरामद की है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जौलजीबी पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ऐंचोली चौकी प्रभारी एसआई योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ऐंचोली बैरियर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूल की बस को रोककर चेक किया तो बस से दो पेटी अंग्रेजी शराब और चार पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने बस में सवार ग्यारह देवी निवासी गौरव अधिकारी, ग्राम विषाड़ पट्टी सुकौली निवासी कमल कुमार, थरकोट पट्टी थरकोट निवासी भरत सिंह रावल को शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसके अलावा जौलजीबी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पावर हाउस के पास से छोरीबगड़ निवासी उत्तम सिंह धामी को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में ऐंचोली चौकी के कांस्टेबल पंकज पंगरिया, होशियार सिंह, राजेंद्र शाह शामिल थे