पिथौरागढ़। सरमोली वन पंचायत की भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और वन पंचायत की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की।
यहां तहसील परिसर में पहुंचे नानासेम, सरमोली, जैती सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने का कहना था कि कहा सरमोली वन पंचायत में बिना अनुमति के रास्ता व भवन निर्माण किया गया जा रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं। कहा कि यहां के जंगल दुर्लभ वन्य जीवों का गढ़ हैं। ऐसे में यहां अवैध निर्माण कर पशु-पक्षिओं के साथ ही जैव विविधता को नुकसान पहुंचाना है। इस मामले की जांच कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस मौके पर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में शीघ्र अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गयी। इस दौरान श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, केदार सिंह, श्याम सुंदर पांगती, किशन सिंह, भुप्पी पांगती, लोक बहादुर सिंह, सोनू निखुर्पा, महेश रावत सहित कई लोग शामिल रहे।