पिथौरागढ़। डीडीहाट में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक स्तरीय अंडर 14, 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान पांगती इनडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकास अधिकारी पुष्कर पांगती ने किया। इस अवसर पर पांगती ने खिलाड़ियों को शुभकामनें दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है वहीं भविष्य भी सुधरता है। कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेलों में प्रतिभाग करते हुए बेहतर भविष्य की शुरूआत करनी चाहिए। इस मौके पर 14 वर्ष आयु के बालक वर्ग में रिषभ ने संजय को एवं बालिका वर्ग में गोरविका ने वैष्णवी को हराया। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग में अंशुमान ने तनुज को हराया। उधर 19 वर्ष आयु वर्ग में जय सिंह ने हर्षित को एवं बालिका वर्ग में निशा ने प्रिया को हराया। इस मौके पर किशोर साह, विक्रम बिष्ट, वीरेंद्र कन्याल, दीपक कन्याल, बंशीधर जोशी, हरिमोहन कन्याल, भवनेन्द्र भंडारी आदि लोग मौजूद थे।