पिथौरागढ़। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर आज जिलेभर में स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा पिलाई गई। इस दौरान बच्चों और लोगों को जागरूक भी किया गया। शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने जूनियर हाई स्कूल कन्या मंडप से कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शरीर को कृमि से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही एल्बेंडाजोल को खाने से होने वाले लाभ भी बताएं। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरीश पांडे, भुवन चंद्र पांडेय, जीवन पंत, अनुजा भट्ट आदि मौजूद रहे।