धारचूला। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बलुवाकोट महाविद्यालय के आंदोलनरत छात्र नेताओं ने आज बड़ा कदम उठाते हुए आत्मदाह का निर्णय ले लिया। इससे पहले कल आंदोलनरत छात्रों ने इसका ऐलान भी किया था। ऐलान के तहत आज शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सागर सिंह बिष्ट सहित तीन छात्र महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। छात्र नेताओं के छत पर चढ़ने से महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्रसंघ का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
Narendra Singh
संपादक