धारचूला। बारिश से बंद हुई तवाघाट-लिपूलेख सड़क घट्टयाबगड़ तक खुल गई है। सड़क खुलने से चौदास और तल्ला दारमा के 45 से अधिक गांवों में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि दो दिनों से बीआरओ के एई एसके निराला के नेतृत्व में टीम सड़क खुलने में जुटी थी। घट्टयाबगड़ तक सड़क से पूरी तरह मलबा हटा दिया गया है। अब बीआरओ लिपुलेख सड़क खोलने में जुटी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिनों में चीन सीमा को जोड़ने वाली यह सड़क खोल दी जाएगी। रोतो निवासी बृजेश होतियाल ने बताया कि मार्ग बंद होने से चारों दिनों से व्रत बन्ध संस्कार में पहुंचे कई लोग फंसे हुए थे। आवाजाही सुचारू होने के बाद वे तहसील मुख्यालय पहुंचे। गांव से लौटे गुंजी प्रधान सुरेश गुंज्याल ने बताया कि छियालेख में दो बेंड और बुदि से लामारी के बीच सड़क कई जगहों पर ध्वस्त हो गयी है। इस कारण लोगों को बुदि से मालपा तक पहले 15 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। तब जाकर उन्हें मालपा से धारचूला की यात्रा के लिए वाहन सेवा मिल रही है।
Narendra Singh
संपादक