पिथौरागढ़। आगामी 25 से 27 जून के बीच राजधानी देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीमांत के 12 बच्चे दमखम दिखायेंगे। बच्चों के चयन होने पर पिथौरागढ़ के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। आज उत्साह और खुशी के बीच खिलाड़ियों को टीम प्रशिक्षक कमलेश मखौलिया के नेतृत्व में देहरादून के लिए रवाना किया गया। इस दौरान तमाम खेल प्रेमियों व शुभचिंतकों ने सभी खिलाडियों व टीम प्रशिक्षक मखौलिया को शुभकामनाएं दी। खेल प्रेमियों ने कहा कि यह जनपद के लिए गौरव की बात है कि हमारे यहां से 12 बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कहा गया कि आज का युवा पीढ़ी खेलों में अपना भी भविष्य बना रहा है और सभी बच्चों को ऐसे मेधावियों से सीख लेते हुए बेहतर भविष्य की राह को चुनना चाहिए। बता दें कि देहरादून रवाना होने वाले खिलाडियों में गौरव भट्ट, सुमित चंद, आर्यन मलरा, ज्योति विष्ट, भूमिका मखौलिया, सुप्रिया विष्ट, प्रियांशी पाठक, नितेश चंद, तुषार मखौलिया, ललित धामी, दीपक गंडी, नीरज ज्येष्ठा शामिल हैं।
Narendra Singh
संपादक