बीते बीस दिनों से वंचित राज्य आंदोलनकारियों का धरना, क्रमिक अनशन प्रशासन से वार्ता के बाद 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है।आंदोलनकारियों का कहना है अगर 31 दिसंबर तक उनकी मांगो का कोई सकारात्मक हल सरकार नहीं निकालती है तो आंदोलन उसके बाद उग्र किया जाएगा।वंचित राज्य आंदोलनकारियों की अध्यक्ष उमा पाण्डेय ने बताया प्रशासन कख हम धन्यवाद करते है उन्होंने आज बैठक कर पुराने आंदोलनकारियों की कमेटी के सदस्य बैठे थे,हम दो बिंन्दुओ पर मांग कर रहै थे,जिसमे सभी को आंदोलनकारी घोषित करे,हमारी पीड़ा को शासन स्तर व मुख्यमंत्री तक पहुचाएंगे, आंदोलन हम 31 तारीख तक स्थगित कर रहै है 31 तारीख तक कोई निणर्य नहीं निकलता है तो हमारा आंदोलन उग्र रूप लेगा।
फिंचा राम चौहान अपर जिलाधिकारी ने बताया काफी टाइम से आंदोलन मे बैठे थे उनसे वार्ता की उसमें मुख्य रुप से पुलिस रिपोर्ट नहीं मिल पा रही थी उन्होंने सुझाव दिया है,कि कोई वरिष्ठ आंदोलनकारी व पेपर कटिंग उपलब्ध कराता है तो उसे राज्य आंदोलनकारी घोषित कर दिया जाए,हम शासन को इस मामले मे पत्र भेज रहै है।
Narendra Singh
संपादक