गंगोलीहाट विधानसभा के बेरीनाग के हुपा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय मे सड़क की मांग को लेकर प्रर्दशन किया ग्रामीणों का कहना है अगर उनकी रोड़ की मांग पूरी नहीं होती है,तो आगामी विधानसभा चुनाव का ग्रामीण विरोध कर मतदान नहीं करेंगे।ग्रामीण दिनेश का कहना है उत्तर प्रदेश के टाइम से सड़क की मांग है,अब उत्तराखंड बन गया है।आज तक हमारी सड़क के बारे मे किसी को समझ मे नहीं आता है,चुनाव के टाइम मे बार- बार हमें ठगा जा रहा है।इस बार गांव के सभी लोगों ने मन बना दिया है रोड़ नहीं तो वोट नहीं।
फिंचा राम चौहान अपर जिलाधिकारी ने बताया ज्ञापन दिया है पहले भी लोग आए थे बेरीनाग के एरिया के हुपा रोड़ का मामला है,इस सड़क को लेकर क्या प्रगति है इसकी जानकारी नहीं है।मैने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित कर दिया है सड़क की प्रगति के बारे मे गांव वालों के साथ हमें भी सूचित करे,ताकि इसमे आगे कार्यवाही की जा सके।
Narendra Singh
संपादक