पिथौरागढ़ जनपद मे कोरोना की तीसरी लहर के बीच अभी तक एक्टिव केस का आंकडा 17 पहुंच गया है।इनमें से 16 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन मे रखा है तो वहीं एक मरीज जो पश्चिम बंगाल का निवासी है उसे आइसीयू मे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ एच.एस.ह्ययंकी ने बताया 17 एक्टिव केस है। टकाड़ी गांव मे दो छोटे माइक्रो कंन्टेनमेट जोन बनाए है,सारे होम आइसोलेशन मे है।एक पश्चिम बंगाल का टूरिस्ट आया था उसकी रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए उसे आइसीयू मे अस्पताल मे रखा गया है।अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Narendra Singh
संपादक