जयपुर। ईद के मौके पर राजस्थान के जोधपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अबतक 141 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि जोधपुर में हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स अब भी तैनात है चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसे राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही है इसलिए वह कांग्रेस और राज्य सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र में लगी है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने दिया जाएगा। उधर शहर में हालात पर नजर रखने के लिए आला अधिकारियों के साथ लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हालात और ना बिगड़ें इसके मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके गृहनगर जोधपुर पहुंचे गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि 12-15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।