पिथौरागढ़। अवैध नशा कारोबार के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस ने अभियान छेड़ा है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने इस अभियान को इवनिंग स्टॉर्म अभियान का नाम दिया है, जो सभी जिलों में चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे, खुले मैदान, ढाबों, फास्ट फूड ठेलों पर शराब का सेवन करते हुए पुलिस ने 177 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। इधर धारचूला में पुलिस ने एसआई मोहन जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए रंतोली निवासी त्रिलोक सिंह बिष्ट को 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है।
Narendra Singh
संपादक