हरिद्वार। 457 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। घोषणा के अनुसार आगामी तीन दिसंबर को मतदान और पांच दिसंबर को परिणाम घोषित किए जायेंगे। अक्तूबर में ग्राम पंचायतों का गठन करने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों को भी शपथ दिला दी गई थी, लेकिन जनपद की 318 ग्राम पंचायतों में से 29 ऐसी हैं, जिनमें पंचायतों के गठन के लिए जरूरी दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया। इसकी वजह से चुने गए ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके। अब ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसमें पंचायतों में खाली पड़े ग्राम पंचायतों सदस्यों समेत अन्यों का विवरण ब्लॉक मुख्यालयों से पंचस्थानी चुनाव कार्यालय की ओर से तत्काल प्रभाव से मांग लिया गया है। शासन की ओर से जारी उपचुनाव के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसमें 21 और 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा कराने के बाद तीन दिसंबर को चुनाव और पांच दिसंबर को मतगणना कराने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Narendra Singh
संपादक