देहरादून। कल यानी गुरुवार को गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ चुनाव को मतदान होगा। इसके लिए चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल परिसर में 7,983 छात्र-छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे जबकि शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए जगह.जगह बैरीकेटिंग लगाए गए हैं। किसी को भी परिसर के अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और पीएसी की टीम तैनात रहेगी। बुधवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी, मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर नेगी ने चुनाव को देखते हुए परिसर का निरीक्षण किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. डिमरी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए 7,983 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ में 500 से 600 मतदान की क्षमता है। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी। मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
Narendra Singh
संपादक