नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासत गरमाती जा रही है। विपक्षी दल जहां इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं भाजपा के समर्थक विरोध को गलत ठहरा रहे हैं। बता दें कि 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का एलान किया है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मामले में बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे जोकि ऐतिहासिक है। जो लोग कल संसद का घेराव करने वाले हैं, उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और जिन विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है, उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि संसद सिर्फ भवन नहीं लोकतंत्र का मंदिर है। अगर इसका बहिष्कार होगा तो उससे लोकतंत्र का मान गिरेगा। उन्होंने कहा कि जिन बलिदानियों की शहादत से हमें आजादी मिली है, उनके सम्मान का केंद्र संसद है। संसद का बहिष्कार और घेराव करना उन बलिदानियों का अपमान होगा।