लखनऊ। यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जेवर में एक पिता ने गृह क्लेश के चलते मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया था। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैली है। जानकारी के अनुसार, जेवर कस्बे के मोहल्ला सल्लियान के रहने वाला दीपक (30) शराब के नशे का आदी बताया गया है। दीपक का पत्नी से नशे को लेकर गृह क्लेश चलता रहता था। शुक्रवार को दीपक ने पत्नी के साथ दो तीन बार मारपीट की। इसके बाद दीपक की पत्नी अलीगढ़ स्थित अपने मायके चली गई। देर शाम दीपक ने शराब के नशे में अपनी छोटी बेटी कीर्ति उर्फ इंदु (1) की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।