बेरीनाग। भीषण गर्मी के बीच बेरीनाग में पेयजल संकट गहरा गया है, जिसके चलते लोगों को पानी के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई-कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी भरकर ला रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो आगे स्थिति और विकट हो सकती है। बता दें कि बेरीनाग नगर सहित आसपास के गांवों की 15 हजार की आबादी के लिए प्रतिदिन दो एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है लेकिन इन दिनों मात्र 0.5 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है। उधर जल संकट गहराने से लोगों में आक्रोश देखने को भी मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में अक्सर जल संकट गहरा जाता है लेकिन शासन-प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते आमजन को खासी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।