पिथौरागढ़। आज नगर के सिमलगैर बाजार में युवाओं के दो गुटों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि बाजार में दिनदहाड़े लात-घूंसे चलने लगे। इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दुकानदारों के साथ ही बाजार में खरीददारी करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ स्थानीय लोगों ने युवाओं को बमुश्किल शांत कराया। इसके बाद युवाओं का गुस्सा शांत हुआ और बाजार का माहौल पहले की तरह सामान्य हो पाया।
बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर नगर के मुख्य बाजार सिमलगैर में दो युवाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। दोनों को लड़ता देख साथी अन्य युवक भी लड़ाई के मैदान में उतर पड़े। युवाओं को लड़ता देख आसपास के लोगों ने उन्हें समझाया और किसी तरह मामला शांत कराया।
Narendra Singh
संपादक