बेरीनाग। आज यहां नागमंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस दौरान महिलाओं ने तपेश्वर मंदिर से नागमंदिर तक ढोल नगाडों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद श्री गणेश पूजन व अन्य धार्मिक परंपराओं के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया था जो देर तक जारी रहा। इस दौरान कथा व्यास ने विस्तार से श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि इसके श्रवण मात्र से मनुष्य को सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिल जाती है। आयोजकों ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को विशाल भंण्डारे के साथ भागवत का पारायण किया जाएगा।भागवत कथा वाचक मनोज कृष्ण पाण्डे ने लोगों से रोज कथा श्रवण करने को कहा। यजमान जीवन सिह रावत, मधन सिंह बाफिला, भीम सिह भंण्डारी, कै. बहादुर सिंह आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर आशा भैसोड़ा, भागीरथी बाफिला, मालती रावत, गीता महरा, रमा पंत, सुमन खाती, मंजू उपाध्याय, हंशा डाँगी, हेमा, रेखा, सपना, कवीता, बीना, किरन, मंजू पंत मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक