बेरीनाग। नागमंदिर में श्रीमद भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई है । इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद श्री गणेश पूजन व अन्य धार्मिक परंपराओं के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। कथा व्यास ने विस्तार से श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि इसके श्रवण मात्र से मनुष्य को सभी तरह के दु:खों से मुक्ति मिल जाती है।
सोमवार को तपेश्वर मंदिर से नागमंदिर तक ढोल नगाडों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । पहले दिन नाग मंदिर परिसर में भागवत कथा वाचन सुनने भक्तों की भीड उमड़ी। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा का आयोजन करा जितना अधिक पुण्य मिलता है उतना ही इसके श्रवण करने वाले को भी प्राप्त होता है। 5 सितंबर को विशाल भंण्डारे के साथ भागवत का पारायण किया जाएगा ।भागवत कथा वाचक मनोज कृष्ण पाण्डे ने लोगों से रोज कथा श्रवण करने को कहा। यजमान जीवन सिह रावत,मधन सिंह बाफिला, भीम सिह भंण्डारी तथा कै. बहादुर सिंह आयोजन में सहयोग कर रहे हैं । इस अवसर पर नगरपंचायत सभासद आशा भैसोड़ा, भागीरथी बाफिला, मालती रावत, गीता महरा,रमा पंत,सुमन खाती,मंजू उपाध्याय, हंशा डाँगी,हेमा,रेखा,सपना,कवीता, बीना,किरन,मंजू पंत मौजूद रहे।