अहमदाबाद। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे इसपर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गयी है। सूत्रों की मानें तो विधायक दल की बैठक में भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल को राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। वहीं भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल का नाम एकाएक आने के बाद सभी चौंक गए। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री पद की रेस में भूपेंद्र पटेल का नाम एक बार भी सामने नहीं आया था। विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और पार्ट पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर उनके नाम का ऐलान किया। नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। भूपेंद्र भाई जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण का दिन नहीं बताया है। भूपेंद्र रजनीकान्त पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था।