अंतरास्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पिथौरागढ़ में जहां पाटी के जीजीआईसी में योग दिवस का आयोजन किया गया। वहीं जिला पंचायत की तरफ से रन फॉर योगा कार्यक्रम के तहत लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सुबह छः बजे से आठ बजे तक जीजीआईसी पाटी में लोगों ने योगाभ्यास किया। एसडीएम मनीष बिष्ट ने इसका उद्घाटन किया। योग शिक्षक रवीश पचौली और विक्रम चौहान ने अनेकों विधाओं में योग कराये।
वहीं रन फॉर योगा रैली के तहत पिथौरागढ़ में शामिल 300 से अधिक लोगों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को योग करने का संदेश दिया।जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा ने सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और लोगों ने रैली निकालकर लोगों को योग को जीवन में शामिल करने और योग से होने वाले फायदे बताए। देव सिंह मैदान में कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, सहायक परियोजना निदेशक डीएस दिगारी, पतंजलि योग समिति प्रभारी विपिन जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएस ह्यांकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी ध्रुव डोगरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, डा अनुज अग्रवाल, खड़क सिंह,कमल जोशी आदि मौजूद रहे।